औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को फेसर थाना क्षेत्र अंतर्
.
पीड़िता के परिजनों की ओर से डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और पीड़िता का फर्द बयान लिया गया। इस मामले में पीड़िता की ओर से दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीघ्र ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
घटनास्थल पर SDPO 1 संजय कुमार पांडे सहित फेसर थाना की पुलिस
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी विनय यादव के 23 साल के बेटे बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर जाएगी।
FSL टीम पहुंची
घटना की जानकारी मिलते हैं औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्सम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया एवं ऑफिशियल टीम के द्वारा साक्षर संकलन की कार्रवाई की गई। इस संदर्भ में पीड़िता के बयान पर फेसर थाना में कांड संख्या 145/ 24 दिनांक 24 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है एवं उक्त अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।