Homeछत्तीसगढजिसे पुलिस ने बताया दुर्घटना वो निकला मर्डर: IIT के पास...

जिसे पुलिस ने बताया दुर्घटना वो निकला मर्डर: IIT के पास तालाब किनारे मिली विकलांग युवक की लाश – durg-bhilai News


परिजनो ने किया था सुपेला थाने का घेराव

भिलाई में सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में तालाब किनारे मिली विकलांग युवक की लाश को सुपेला पुलिस दुर्घटना से मौत बता रही थी, जबकि वो मर्डर निकला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक के सीने और गले में वार किया गया है, जिससे उस

.

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि जेवरा सिरसा क्षेत्र में IIT भिलाई से लगे तालाब के पास एक 36 वर्षीय विकलांग युवक लाल दास चतुर्वेदी का शव मिला था। वो कोसानगर का रहने वाला था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस मामला शराब के नशे में पानी में गिरने से मौत का लग रहा था।

पुलिस ने जब मौका मुआयना किया तो पाया कि लाल दास के हाथ में खरोंच के निशान हैं। उसका पैंट आधा उतरा हुआ था। इससे पुलिस ने आशंका जताई की वो शराब पीने का आदी थी। शराब के नशे में तालाब की तरफ शौच के लिए गया होगा। वहां शौच के दौरान वो फिसला और पानी में सांस ना ले पाने से उसकी मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप

लाल दास चतुर्वेदी की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के हांथ पांव फूल गए। पुलिस ने रिपोर्ट में पाया कि लाल दास की मौत गले और सीने में गहरी चोट लगने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

3 लोगों को लिया हिरासत में

सुपेला पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने अज्ञात के नाम हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पा रहा है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

दो दिन से गायब था लालदास

पुलिस ने बताया कि लालदास शराब पीने का आदी था। उसके परिजनों ने शिकायत की थी कि 16 जनवरी से वो घर नहीं आया। 18 जनवरी को आईआईटी तालाब की तरफ सौच के लिए गए एक व्यक्ति ने स्मृति नगर पुलिस को बताया कि वहां तालाब के पास एक लाश पड़ी है। पुलिस ने जाकर उसकी पहचान कराई तो उसकी पहचान लाल दास चतुर्वेदी के रूप में हुई।

2 जनवरी को खरीदा था ई रिक्शा, गायब

शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने शनिवार रात सुपेला थाने का घेराव कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसे पुलिस दुर्घटना बता रही है वो हत्या है। उनका आरोप है कि इतवारी ने बीते दो जनवरी को नया ई रिक्शा खरीदा था। वो ई रिक्शा गायब है। इसलिए संदेह जताया जा रहा है कि कोई उसकी हत्या कर ई रिक्शा ले गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version