जींद नगर परिषद कार्यालय, जिसके सूचना अधिकारी को जुर्माना किया गया है।
हरियाणा के जींद में RTI का जवाब नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने नगर परिषद के तत्कालीन सूचना अधिकारी पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। नगर परिषद के सूचना अधिकारी द्वारा तय समय पर और पूरी जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं दी गई थी।
.
जींद की शिव कालोनी के ईश्वर सिंह ने बताया कि शिव कालोनी में नियमों को ताक पर रखकर गली निर्माण किया जा रहा था। नगर परिषद के अधिकारियों से नियमों को लेकर जानकारी मांगी जाती तो कोई जवाब नहीं दिया जाता। जान-बूझकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी, इसलिए उन्होंने 29 जनवरी 2021 को सूचना के अधिकार अधिनियम के तह RTI लगाकर नगर परिषद से गली निर्माण का रिकार्ड मांगा था।
30 नवंबर 2021 को अपील पर पहली सुनवाई हुई। इसमें नगर परिषद को सूचना देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन नगर परिषद ने सूचना नहीं दी। इसके बाद बीच में कई बार सुनवाई हुई लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं दी गई। करीब चार महीने पहले 18 नवंबर 2024 को अपील पर अंतिम सुनवाई हुई।
इसका फैसला अब शिकायतकर्ता को ई-मेल के माध्यम से मिला है। ईश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सूचना आयुक्त ने संबंधित सूचना अधिकारी को फटकार लगाते हुए 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। वहीं अपीलकर्ता को दो हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देने के निर्देश दिए गए हैं।
ईश्वर सिंह ने बताया कि शिव कालोनी में लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर गली निर्माण किया जा रहा था। इसी की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई लेकिन तत्कालीन सूचना अधिकारी द्वारा पूरी जानकारी नहीं दी गई, इस कारण उन्हें जुर्माना हुआ है।