HomeहरियाणाWFI का निलंबन हटने पर बोले महाबीर फोगाट: खेल मंत्रालय ने...

WFI का निलंबन हटने पर बोले महाबीर फोगाट: खेल मंत्रालय ने सोच-समझकर लिया निर्णय; खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका – Charkhi dadri News



प्रतिक्रिया देते द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट।

हरियाणा के चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्डी एवं दंगल गर्ल गीता-बबीता फोगाट के पिता और जुलाना विधायक व ओलंपियन महिला रेसलर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने खेल मंत्रालय द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का निलंबन वापस लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

.

द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने इसको लेकर कहा कि खेल मंत्रालय ने सोच समझकर ही इस पर निर्णय लिया होगा। खेल मंत्रालय ने निलंबन हटाकर कुश्ती खिलाड़ियों के हित में अच्छा फैसला लिया है। अब अच्छे पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वे बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

बड़े खिलाड़ियों ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि विनेश फोगाट,साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई बड़े खिलाड़ियों ने महासंघ अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाये थे। साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन कर ठोस कार्रवाई की मांग की गई थी। उस समय द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट भी पहलवानों के पक्ष में उतरे थे।

प्रदर्शन के बाद ब्रजभूषण के स्थान पर संजय सिंह को नया अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही डब्ल्यूएफआई को खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था। करीब 26 माह बाद खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन को वापिस ले लिया गया है।

आरोपों में लग रही थी सच्चाई खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे बैन को हटाने के बाद द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट मीडिया के सामने आए। महाबीर फोगाट ने कहा कि डब्ल्यूएफआई पर खेल मंत्रालय द्वारा बैन करने के चलते कुश्ती खिलाड़ियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई थी। अब खेल मंत्रालय द्वारा बैन हटाने के बाद पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

महाबीर फोगाट ने कहा की मामले में कोर्ट अपने स्तर पर फैसला लेगा। महावीर फोगाट ने दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले नामी खिलाड़ियों को कथित खिलाड़ी कहने पर महावीर फोगाट ने कहा कि ये ठीक नहीं है उस समय देश के नामी खिलाड़ी वहां प्रदर्शन कर रहे थे और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई नजर आ रही थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version