Homeहरियाणाजींद में होलिका दहन की जमीन पर अवैध कब्जा: कब्जा हटाने...

जींद में होलिका दहन की जमीन पर अवैध कब्जा: कब्जा हटाने को कहा तो गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी, एसपी को दी शिकायत – Jind News


सैनी मोहल्ले में एकत्रित हुए लोग।

जींद में सैनी मोहल्ला के लोगों ने होलिका दहन की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर एसपी राजेश कुमार को शिकायत दी। इसमें मोहल्ले के लोगों ने मांग की है कि यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए, ताकि समाज के लोग शांतिपूर्वक होलिका दहन कर सकें। क्योंकि उन

.

एसपी को दी शिकायत में बलदेव सिंह, हरीश, अमर, विकास, जयपाल, सुनील, सज्जन, सोमवीर, गुलशन, पूजा देवी, सरोज बाला, अन्नू, मंजू, रूपा, सुमन, रीतू, बिमला, रेखा, रीना, किरण, मंजू, गीता, मनीषा, कविता सैनी ने बताया कि पिछले कई सालों से सैनी मोहल्ले के लोग मंजू होटल के पीछे की उनकी पंचायती जमीन पर होलिका दहन और भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं।

सैनी मोहल्ले में तैयार की गई होलिका लेकिन अवैध कब्जा के कारण परेशानी आ रही है।

इस बार यहां पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। यहां पर वाहन खड़े कर दिए गए हैं, ताकि समाज के लोग होलिका दहन और भंडारे का आयोजन नहीं कर पाएं। होली में अड़चन डालने की मंशा के तहत यहां पर अवैध कब्जा किया गया है। अगर यहां होलिका दहन करेंगे तो वाहन में आग लगने का खतरा रहेगा, इसलिए आयोजन नहीं कर पा रहे।

इससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं तो वहीं होलिका दहन के लिए उन्हें जगह नहीं मिल रही है। इस बारे में समाज के लोगों ने अवैध कब्जा हटाने वाले से बातचीत भी की लेकिन वह नहीं माना और गाली-गलौज पर उतर आया और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद समाज के लोग एकत्रित हुए और एसपी राजेश कुमार से मिलने पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि वह किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते। केवल होलिका दहन और भंडारे के लिए पंचायती जमीन से कब्जा हटवाया जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version