नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी।
हरियाणा के जींद जिले में नगर परिषद हाउस की बैठक 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी की अध्यक्षता में होगी। बता दें कि पिछली हाउस की बैठक 18 जनवरी को हुई थी। सवा 11 माह बाद होने जा रही बैठक में पार्क में सोलर से संचालित सबमर्सिबल पंप
.
ज्यादातर पार्क में नहीं बिजली कनेक्शन
वहीं पार्षदों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा। शहर के ज्यादातर पार्क में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। जिसके चलते पार्क में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने में दिक्कत आती है। कुछ पार्क में आसपास के मकानों में रहने वाले लोग अपने घरों से बिजली सप्लाई देकर काम चलाते हैं। नगर परिषद की योजना पार्क में सिंचाई के लिए स्थायी व्यवस्था करना है।
जींद नगर परिषद बिल्डिंग।
सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
जिसके लिए पार्कों में सोलर से संचालित सबमर्सिबल पंप लगाने की योजना पर विचार चल रहा है। हाउस में प्रस्ताव पारित करके सब्सिडी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। अगर प्रदेश सरकार से सब्सिडी मिलती है, तो सोलर से संचालित सबमर्सिबल पंप लगाने का खर्च कम होगा।
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से लेकर रोहतक रोड विश्वकर्मा चौक तक डिवाइडर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए हाउस में रखा जाएगा।
विकास कार्यों को लेकर बुलाई बैठक : चेयरपर्सन
नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि शहर के विकास कार्यों को लेकर 26 दिसंबर को हाउस की बैठक बुलाई है। हाउस के सभी सदस्यों को एजेंडा की कापी भेज दी गई है। पार्क में सोलर से संचालित सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे। सभी वार्डों में विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लाल डोरा में प्रॉपर्टी की सरकार रजिस्ट्री कर रही है।
नगर परिषद लाल डोरा में संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का भी एजेंडा बैठक में रखा गया है।