पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए फिरौती मांगने के आरोपी।
जींद में घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर से पिस्तौल के बल पर 20 लाख की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाड़ी व डंडे भी बरामद कर लिए हैं। तीन आरोपियों को इस मामले में प
.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पानीपत के हरि सिंह चौक निवासी दिनेश, अशोक विहार निवासी हिमांशु, दालमवाला निवासी पुनीत कड़वा, साहनपुर निवासी रामदास के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मूल रूप से गांव दालमवाला हाल आबाद श्याम नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है।
घर में घुसकर माथे पर तान दी थी पिस्तौल 20 मार्च की देर रात को उसके गांव का ही पुनीत उर्फ कड़वा लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ घर आया। वह घर में घुसे युवकों को नहीं जानता था। उसने पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मुख्य आरोपी पुनीत उर्फ कड़वा ने कहा कि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे और परिवार को जान से मार देगा।
इसके बाद उसे दो दिन का टाइम देते हुए वहां से चला गया था। पुनीत उर्फ कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। पुलिस ने विकास की शिकायत पर पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।