सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान।
बागपत लोकसभा से रालोद के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने शुक्रवार को लोकसभा में मेरठ हवाई पट्टी के विस्तार की मांग उठाई। राजकुमार सांगवान ने कहा कि वायुयान वस्तुओं में हित संरक्षण विधेयक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे इस विधेयक का समर्थन करते हैं।
.
सांसद ने कहा कि मेरठ क्रांति की भूमि है। 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम मेरठ से हुआ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मेरठ जन्म भूमि और कर्मभूमि है। मेरठ में हवाई पट्टी तो है लेकिन कोई वायुयान चलने का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ उद्योग नगरी है। खेल उद्योग नगरी है। मेरठ के वाद्य उपकरण पूरी दुनिया में जाते हैं। ऐसे में मेरठ की हवाई पट्टी का विस्तार किया जाए।