धनबाद, 14 अप्रैल 2025:कोला कुसमा, बलियापुर रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए की गई।
इस अवसर पर जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस एवं जेपी हॉस्पिटल के अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समाज से आता हो। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को चुनौती दी और शिक्षा को हथियार बनाकर न सिर्फ खुद आगे बढ़े, बल्कि पूरे समाज को जागरूक किया। उनके द्वारा रचित संविधान ने भारत को एकता, समानता और समरसता का मार्ग दिखाया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का संदेश था – “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।” वे न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक और प्रेरणास्रोत भी थे।कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
