Homeजॉब - एजुकेशनजॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास के...

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास के लिए 300 वैकेंसी निकलीं; कोटा में 2 और स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया


  • Hindi News
  • Career
  • 300 Vacancies For 10th Pass In Joint Indian Coast Guard, 6 Students Committed Suicide In 18 Days In Kota

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात जॉइंट इंडियन कोस्ट गार्ड और MPPSC में निकली वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सेना के सर्द हवा ऑपरेशन और बताएंगे ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर किसे बनाया है। साथ ही, टॉप स्टोरीज में बात CUET UG के रजिस्ट्रेशन की।

करेंट अफेयर्स

1. BSF ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू किया

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू कर दिया है। यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चलाया जा रहा है।

BSF के सभी जवान और अधिकारी 29 जनवरी तक इस ऑपरेशन के तहत सीमा पर चौकसी बनाए रखेंगे और आधुनिक हथियारों से निगरानी करेंगे। ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ का मकसद सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की घुसपैठ और अवांछनीय गतिविधियों को रोकना है।

2. शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर के तौर पर शॉन करन को चुना है। न्यूयॉर्क के रहने वाले शॉन ने सीक्रेट सर्विस के नेवार्क फील्ड ऑफिस में एक स्पेशल एजेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था।

शॉन करन (बाएं) पिछले साल पेंसिलवेनिया में ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा टीम को लीड कर रहे थे।

​​​​​दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

जॉइंट इंडियन कोस्ट गार्ड ICG में नाविक जनरल ड्यूटी (GD) समेत 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके आवेदन 11 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2025 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • नाविक (जनरल ड्यूटी ): 12वीं पास
  • नाविक (डोमेस्टिक ड्यूटी) : 10वीं पास
  • UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना चाहिए

एज लिमिट :

फीस :

  • जनरल/ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी : 300 रुपए
  • एससी/एसटी : निशुल्क

सैलरी :

21,700/- रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

2. एमपी में डेंटल सर्जन के 385 पदों पर भर्ती, एज लिमिट 40 साल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ स्थाई रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

एज लिमिट :

अधिकतम 40 साल।

सैलरी :

15,600 – 39,100 प्रतिमाह।

फीस :

  • सामान्य वर्ग : 500 रुपए + जीएसटी
  • आरक्षित वर्ग : 250 रुपए + जीएसटी
  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/मध्य प्रदेश के मूल निवासी : 250 रुपए
  • मप्र से बाहर के सभी उम्मीदवार : 500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • OMR आधारित परीक्षा
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. कोटा में 17 दिनों में 6 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया

कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला जारी है। 22 जनवरी को दो और स्टूडेंट्स ने यहां सुसाइड कर लिया। इनमें 23 साल की अफ्शा गुजरात अहमदाबाद की रहने वाली थीं और वो यहां NEET की तैयारी कर रही थीं। वहीं, 18 साल का पराग असम से कोटा JEE की तैयारी के लिए आया था।

पिछले 17 दिनों में कोटा में कुल 6 सुसाइड हो चुके हैं, जिनमें से 5 JEE एस्पिरेंट्स थे। बता दें कि 22 जनवरी से JEE मेन्स एग्जाम शुरू हो चुका है।

2. CUET UG 2025 का रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी तक होगा

NTA ने CUET PG 2025 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। कैंडिडेट्स इसके लिए exams.nta.ac.in पर जाकर 1 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं।

3 से 5 फरवरी के बीच इसकी करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इसके बाद 13 से 31 मार्च के बीच इसका एग्जाम होगा। मार्च के पहले हफ्ते में इसकी सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version