Homeराज्य-शहरजौरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: नहर किनारे मिला...

जौरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: नहर किनारे मिला शव, मिले खून के निशान; पुलिस को टीबी से मौत की आशंका – Morena News


मुरैना के जौरा कस्बे के अलापुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव नहर के किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान मनोज पिता अशोक कुशवाहा (19) के रूप में हुई है, जो कांस पूरा का रहने वाला था। वह सूरत में रहकर मजदूरी करता था, 15 दिन पहले ही उसकी मां गुड्डी बाई

.

मौके पर शव के पास खून के निशान मिले है।

लाश के पास मिले खून के निशान

नहर किनारे युवक के शव के पास खून के निशान मिले हैं। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

टीबी का मरीज था युवक

पुलिस ने बताया कि युवक टीबी का मरीज था। रास्ते में उसको खून की उल्टियां हुई। उल्टी होने के बाद उसकी सांस नली में खून चला गया, जिसकी वजह से वह वहीं पर लेट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता अशोक कुशवाहा ने बताया कि बेटा शुक्रवार को घर से केवाईसी कराने का बोलकर निकला था।

युवक के पिता अशोक कुशवाहा ने बताया कि वह हमसे घर से केवाईसी कराने का बोल कर निकाला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज उसकी लाश पड़ी मिली है। उसकी मौत कैसे हुई कुछ कहा नहीं जा सकता।

वहीं मुरैना TI उदयभान सिंह यादव ने बताया-

युवक टीबी का मरीज था, खून की उल्टियां के कारण श्वास नली में खून जमा होने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है। उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की मारपीट के निशान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version