HomeबिहारDEO की पत्नी सुषमा के नाम पर प्राइवेट स्कूल: कागजात खंगाल...

DEO की पत्नी सुषमा के नाम पर प्राइवेट स्कूल: कागजात खंगाल रही विजिलेंस की टीम, सुबह 8 बजे से देर शाम तक विजिलेंस की छापेमारी जारी – Darbhanga News



बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल दरभंगा।

बिहार में बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा शर्मा के दरभंगा स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की कागजातों को निगरानी की टीम गुरुवार की सुबह 8 बजे से देर शाम तक खंगालती रही। फिलहाल विजिलेंस की टीम की ओर से की जा रह

.

दरभंगा के गौशाघाट स्थित बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल परिसर को पूरी तरह सील रखा गया है। अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बताया जाता है कि निगरानी की टीम यहां से कुछ नगदी समेत लाखों के अन्य दस्तावेज जब्त कर चुकी है।

शिक्षकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जानकारी

इस मामले में विजिलेंस की टीम ने प्राइवेट स्कूल में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। दरअसल, बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की फ्रेंचाइजी डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अपनी पत्नी सुषमा शर्मा के नाम से लिया है।

बताया जा रहा है कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर संविदा पर शिक्षक पद पर बहाल अपनी पत्नी सुषमा कुमारी को बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर उसका निदेशक बना दिया।

बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण साल 2015 से 2017 तक दरभंगा में डीपीओ स्थापना और समग्र शिक्षा के पद पर थे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने यहां डीपीओ रहते हुए सदर प्रखंड क्षेत्र में स्कूल के लिए जमीन खरीदी थी। निगरानी विभाग की छापेमारी की सूचना से जिले के शिक्षा विभाग में अफरा तफरी का माहौल है।

विद्यालय के एकेडमी हेड अमित कुमार ने बताया कि सुबह से पांच सदस्यीय टीम की ओर से विभिन्न कागजातों की जांच की जा रही है। काम करने वाले कर्मियों की डिटेल और नामांकित छात्र छात्राओं से जुड़े साक्ष्य भी देखे जा रहे हैं। अब तक कुछ भी गड़बड़ी सामने नहीं आई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version