पुलिस की गिरफ्त में आरोपी देवेंद्र।
झज्जर के मांडोठी गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। विवाद के चलते आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर व्यक्ति को गोली मारी। मृतक दो बच्चों का पिता है। मृतक की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है। राकेश डाबोदा खुर्द में परचून की दुकान चलाता था। 29 मार्च को राकेश की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह दो बच्चों के साथ अलीपुर दिल्ली में अपने मायके में रहती है। जब वह मांडोठी गांव आई और पति को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
गोली मारकर शव को कुएं में फेंका
मांडोठी पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि राकेश का गांव के ही देवेंद्र से पहले विवाद हुआ था। पूछताछ में देवेंद्र ने कबूल किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।
कुएं से शव बरामद
देवेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से राकेश का शव बरामद किया। शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में किया जा रहा है। आरोपी देवेंद्र को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।