धनबाद, 22 अप्रैल 2025:पृथ्वी दिवस के मौके पर झरिया कोयला क्षेत्र के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठी रैली निकाली। बच्चों ने अपने सिर पर पृथ्वी के मॉडल पहन रखे थे और पूरे जोश के साथ नारे लगाए — “धरती मां क्या चाहती है? मेरा पुराना रूप लौटा दो”, “पेड़ लगाओ, धरती बचाओ”।रैली की विशेष बात यह रही कि कुछ बच्चे पशु-पक्षियों के मुखौटे पहनकर पृथ्वी की विविधता का संदेश दे रहे थे, तो कुछ बच्चे “पृथ्वी दिवस” की तख्तियां लिए चल रहे थे। रैली की थीम थी — “पृथ्वी सबके लिए है”।
सुबह यह रैली राजापुर कोलियरी के पास रजवार बस्ती, कोरीबांध और सहनपहाड़ी क्षेत्र से होकर गुज़री — वे इलाके जो कोयला खनन से बुरी तरह प्रभावित हैं। रैली के बाद “वसुंधरा वंदना” नामक कार्यक्रम हुआ, जिसमें पृथ्वी के पांच तत्वों — वायु, पृथ्वी, जल, अग्नि और आकाश — को नमन किया गया।कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा, “यह सिर्फ एक रैली नहीं है, बल्कि यह अगली पीढ़ी की पुकार है — एक स्वच्छ, संतुलित और सुरक्षित पृथ्वी की मांग।”
उन्होंने चेताया कि प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग और असंतुलित कोयला खनन से झरिया जैसे क्षेत्रों की भूमि और पर्यावरण लगातार नष्ट हो रहे हैं, और अब बदलाव की ज़रूरत है।यह आयोजन बच्चों की ओर से न सिर्फ एक प्रतीकात्मक प्रयास था, बल्कि समाज को एक गहरी सोच की ओर प्रेरित करने वाला संदेश भी।
