Homeझारखंडभागवत प्रसाद वशिष्ठ बने सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण एसएमएस के नेशनल इंचार्ज

भागवत प्रसाद वशिष्ठ बने सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण एसएमएस के नेशनल इंचार्ज

धनबाद, 22 अप्रैल 2025सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण (एसएमएस) के राष्ट्रीय पुनर्गठन के तहत प्रतिष्ठित लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता भागवत प्रसाद वशिष्ठ को संगठन का नेशनल इंचार्ज मनोनीत किया गया है। वशिष्ठ अब तक 43 पुस्तकों के लेखक रह चुके हैं और सामाजिक सरोकारों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है।

इस मौके पर संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। संतोष कुमार शर्मा को अध्यक्ष, डा. रघुवंश प्रसाद मिश्रा को सचिव तथा डा. अनुराधा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। झारखंड इकाई में त्रिलोचन पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष और सुरेश चंद्र तिवारी को प्रदेश सचिव बनाया गया है। साथ ही गोपाल पांडेय (एमडी), एच के मिश्रा (सीएमडी), प्रमोद कुमार, श्रीमती कुमारी, मोहम्मद जाहिद, अनीस अंसारी, बैद्यनाथ साहू, मिथिलेश पांडेय, अरुण कुमार राजवंशी और शुभाशीष पांडेय सहित कई अन्य को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं।

स्टेट वॉर काउंसिल एग्जीक्यूटिव कमिटी में राधेश्याम गोस्वामी, प्रमोद कुमार दूबे, बोबी पांडेय, सुभद्रा झा, राजीव रंजन त्रिवेदी को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ताओं में रमाकांत ओझा, दीपक कुमार चौबे और विजय कुमार को भी प्रमुख जिम्मेदारियां दी गई हैं।इस पुनर्गठन के जरिए संगठन ने मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में अपनी कार्यशैली को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version