Homeउत्तर प्रदेशझांसी में पार्षद पति बोला, पैसा वाला बनना था: नगर निगम...

झांसी में पार्षद पति बोला, पैसा वाला बनना था: नगर निगम की जमीनें बेचने लगे, कहा- भाजपा का टिकट मिलते ही सब छोड़ दिया,अब पार्टनर हत्या करा देंगे – Jhansi News



प्रेमनगर थाने में खड़े पार्षद पति, साथ में हैं पत्नी, कहा पार्टनर हत्या करा देंगे

झांसी में भाजपा की पार्षद और उनके पति आधी रात को थाने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मैंने लालच में आकर गलती की है। मेरे पार्टनर नगर निगम की जमीनों के बैनामे करते रहे। मेरे नाम पर भी बैनामा हुआ लेकिन जब BJP ने मेरी पत्नी को पार्षद का टिकट दिया तो मैंने

.

बोले पार्टनर मेरे पैसे नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर रहे हैं। आरोप है कि उनकी पार्षद पत्नी को पार्टनर की पत्नी ने थाने में पीटा है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा से रश्मि अहिरवार पत्नी अनिल अहिरवार भाजपा की पार्षद हैं। प्रेमनगर थाने पहुंचे दोनों पति-पत्नी ने यहां कई लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया हैं। पार्षद पति अनिल अहिरवार ने बताया कि वह नगर निगम की जमीनों में हेराफेरी कर उन्हें बेचने का काम करने वालों के साथ पार्टनर थे।

लेकिन जब नगर निगम चुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी को सभासद पद के लिए टिकट दिया, तभी से उन्होंने गलत काम करने वालों का साथ छोड़ दिया। सोमवार को वह अपने पार्टनरों से पैसे का हिसाब करने गए थे लेकिन पार्टनरों ने उन्हें धमका कर भगा दिया। साथ ही जातिसूचक गालियां भी दीं। बोले कि मैंने गलत कामों में उनके साथ रहना बहुत पहले ही छोड़ दिया है।

बोले लालच में साथ रहा

अनिल अहिरवार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह नगर निगम की जमीनों की हेरफेर करने वालों के पार्टनर रहे हैं। कहा कि लालच के चलते वह इस काम में आ गए। बोले मेरे नाम पर भी बैनामा हुआ, लेकिन पैसे देने की बारी आई तो पार्टनरों ने किनारा कर लिया।

उन्होंने ये भी माना कि उन्हें सब पता होने के बाद भी वह उनके साथ पार्टनर रहे। बोले जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में फस गए, अब कानून जो भी सजा देगा भुगतने को तैयार हूं।

बोले ऐसे बिकती हैं नगर निगम की जमीन

पार्षद पति अनिल अहिरवार ने बताया कि वह जिन लोगों के साथ पार्टनर थे वह नगर निगम की जमीनें बेच रहे हैं। बताया कि एक किसान से थोड़े से पैसों में उनकी जमीन का एग्रीमेंट करा लेते थे।

इसके बाद ग्राहकों को नगर निगम की जमीन दिखा कर किसान के नंबर पर नगर निगम की जमीन का कब्जा दिला देते थे। इससे पैसे भी ज़्यादा मिलते हैं। इसी लालच में पार्षद पति ने भी पैसे लगाया था।

कहा पार्टनर मुझे मरवा देंगे

अनिल अहिरवार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कई लोगों के नाम खोले हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से दो पार्टनर खुद को भाजपा नेता का करीबी बताते हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि कल जब वह उनसे अपना पैसा मांगने गए थे तो पार्टनरों ने उन्हें जाति को लेकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

पार्षद पत्नी को पार्टनर की पत्नी ने पीटा

अनिल अहिरवार का आरोप है कि वह अपनी पार्षद पत्नी रश्मि अहिरवार को लेकर प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने आए थे। उनके साथ गरिया गांव के पार्षद हरिओम मिश्रा भी थाने आए थे। बताया कि जब थाना प्रभारी का इंतजार कर रहे थे तो पार्टनर की पत्नी ने थाने में आकर उनकी पार्षद पत्नी व पार्षद हरिओम मिश्रा के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि पार्टनर मेरी हत्या कराने की धमकी दे रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version