हैदराबाद पुलिस ने झांसी में छापेमारी कर 4 ठगों को पकड़ा है। ये गिरोह बनाकर शेयर बाजार में मुनाफा कराने का लालच देकर भोलेभाले लोगों को ठगते थे। अब तक करीब 20 लोगों से 1.40 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके थे। इनकी तलाश में हैदराबाद पुलिस दो दिन से झांसी में ड
.
सोमवार को झांसी आ गई थी हैदराबाद पुलिस
तेलंगाना के हैदराबाद की साइबर टीम के. शंकर रेड्डी की अगुवाई में सोमवार से ही डेरा डाले हुई थी। पुलिस को ऐसे गिरोह के बारे में मालूम चला, जो शेयर बाजार में मुनाफा का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था। हैदराबाद पुलिस ने बताया कि अब तक 15-20 लोगों को यह ठग अपना शिकार बना चुके हैं।
पुलिस ने कोतवाली इलाके में छापा मारकर दाऊ समोसे वाली गली से सौरभ रायकवार, तिलयानी बजरिया से कोकव शेरवानी, तलैया मोहल्ला में आबिद खान और सैंयर गेट निवासी तरुण उपाध्याय को पकड़ा। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह को चलाने वाले मास्टर माइंड को भी पकड़ा है। हैदराबाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड के जरिए आरोपियों को लेकर अपने साथ गई है।