कचहरी चौराहा पर 9 सांसदों का पुतला फूंकते भानु सहाय
झांसी में बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा लंबे समय से अलग राज्य के निर्माण की मांग कर रहा है। इसको लेकर तरह-तरह से मांग भी रखी जा रही है। सोमवार को निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कचहरी चौराहा पर बुंदेलखंड क्षेत्र ने 9 सांसदों का पुतला फूंक दिय
.
अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर झांसी में बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा बनाकर इसके अध्यक्ष भानु सहाय लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांग को तब बल मिला, जब बुंदेलखंड चुनावी जनसभा को संबोधित करने झांसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने पर 3 साल में बुंदेलखंड राज्य के निर्माण का वादा कर दिया। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जब राज्य निर्माण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो निमार्ण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने पीएम को इसके लिए कदम उठाने की मांग शुरू कर दी। उन्होंने यहां 9 लोकसभा सांसदों से भी पीएम को पत्र लिखने के लिए आग्रह किया, लेकिन सांसदों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
पोस्टर पर छपवाईं सांसदों की तस्वीर, पीछे था पुतला
सोमवार को निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय कचहरी चौराहा पहुंचे थे। उनके हाथ में एक पोस्टर था, जो एक बांस के डंडे पर टांगा गया था। यहां तैनात रहने वाली पुलिस को लगा कि वह प्रदर्शन करते हुए पोस्टर दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीचे पोस्टर के साथ जुड़े पुतले को भानु सहाय ने जला दिया।
कसम राम की खाते हैं, बुंदेलखंड बनवाएंगे
बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने यहां 9 सांसदों का पुतला फूंकने के बाद कहा कि इन सांसदों ने जनता की भावना को कभी तरजीह नहीं दी। बोले सांसदों को प्रधानमंत्री को वादा याद दिलाते हुए पत्र लिखना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बोले ‘हम कसम राम की खाते हैं, बुंदेलखंड राज्य बनवाएंगे’। बोले हर लोकसभा सत्र में पुतले फूंकेंगे।
इनके फूंके पुतले
बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने झांसी सांसद अनुराग शर्मा, सागर के सांसद डॉ. लता वानखेड़े, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार, जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार, बांदा सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर, हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी और भिंड सांसद संध्या राय का पुतला फूंका।