तालपुरी में आग को बुझाते फायर मैन
भिलाई नगर थाना अंतर्गत स्थित तालपुरी कालोनी के बी ब्लॉक में सोमवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और कई घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
.
जानकारी के मुताबिक तालपुरी बी ब्लॉक में संजय बहादुर का फ्लैट है। उनके फ्लैट में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से कालोनी में भगदड़ मच गई। आग दूसरे फ्लैट में ना फैले इसके लिए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाल्टी पानी सप्लाई वाले पाइप से आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने अग्निशमन विभाग दुर्ग को फोन किया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने तुरंत दमकल के साथ एक टीम को वहां भेजा। टीम ने पहुंचते ही एक गाड़ी पानी की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने आग को दूसरे फ्लैट में बढ़ने से रोका और समय रहते आग पर काबू पाया।
घर से गैस सिलेंडर को बाहर निकालते दमकल कर्मी
आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। धीरे धीरे वो पूरे कमरे में फैल गई। जब कमरे से धुंआ निकला तब घर वालों ने उस पर ध्यान दिया।
देर होने पर फैल सकती थी आग
अग्निशमन की तरफ से घनश्याम यादव के नेतृत्व में फायरमैन रामनाथ कुर्रे, टिकेन्द्र कुमार, धनऊ, सन्तोष की टीम गई थी। उन्होंने बताया कि आग घर के अंदर लगी थी। आग लगतार फैल रही थी। उन्होंने आग को दूसरी तरफ बढ़ने से रोका। यदि थोड़ा देर हो जाती तो आग दूसरे फ्लैट में फैल सकती थी।