सीवान मंडल कारावास में टीबी की जांच के बाद चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। जिला यक्ष्मा विभाग के आयोजित मेडिकल कैंप में कुल 789 कैदियों की जांच की गई। इनमें से 22 कैदी टीबी से संक्रमित पाए गए हैं।
.
338 कैदियों की रिपोर्ट असामान्य
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एक्स-रे जांच में 451 कैदियों की रिपोर्ट सामान्य आई है। वहीं, 338 कैदियों की रिपोर्ट असामान्य पाई गई है। असामान्य रिपोर्ट वाले कैदियों का ब्लड सैंपल लिया गया है।
22 कैदी मिले पॉजिटिव, इलाज शुरू
मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र प्रसाद के अनुसार, संक्रमित पाए गए 22 कैदियों की टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट शुरू कर दी गई है। इन कैदियों को जेल प्रशासन की अनुमति के बाद जिला यक्ष्मा केंद्र में दोबारा एक्स-रे और सीबीनेट जांच कराई जाएगी।
टीबी फैलने का खतरा, जेल प्रशासन अलर्ट
चिंता की बात यह है कि संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए लगभग 300 अन्य कैदियों में भी सीवाई टीबी इंजेक्शन टेस्ट में टीबी इनफेक्शन की पुष्टि हुई है।
डॉ. अशोक ने संक्रमित कैदियों से अपील की है कि वे मास्क पहनें और भीड़ से दूर रहें। ताकि अन्य कैदी संक्रमण से बच सकें।