वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम वाराणसी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कार्यदायी संस्था और संबंधित अफसरों को निर्देशित किया कि स्टेडियम का कार्य टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए करें। भारत और श्
.
इस दौरान उन्होंने 30 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम की पार्किंग का दायरा भी बढ़ाने को कहा और आस-पास की सड़कें आवश्यकतानुसार चौड़ा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया।
टी-20 वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के बाद गंजारी स्थित स्टेडियम का कार्य तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया। स्टेडियम का निर्माण अप्रैल 2026 में समाप्त होना है। इसी वर्ष इंडिया की मेजबानी में क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में वाराणसी को भी मैच मिले इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं।
48 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार स्टेडियम का 48 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का कार्य पूरा करा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम और रोड कनेक्टिविटी के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लिया और विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया है।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा कराने का दिया निर्देश।
स्टेडियम की सड़कों का करें चौड़ीकरण सीएम ने स्थानीय अधिकारियों से स्टेडियम के चारों तरफ फोर लेन सड़क की कनेक्टिविटी के बारे में निर्देशित करते हुए कहा- दिसंबर 2025 तक सड़कों का निर्माण हर हाल में करवा लें। इसके लिए 130 करोड़ के बजट का इस्टीमेट अधिकारियों ने शासन को भेजा है। वहीं उन्होंने पार्किंग की जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि 1500 की क्षमता वाली पार्किंग बन रही है। जिसपर उन्होंने इसे बढाकर 5 से 8 हजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मैच में भीड़ ज्यादा आती है ऐसे में ये पार्किंग नाकाफी है।
स्टेडियम के निर्माण कार्य कर रहे वर्कर्स के साथ खिंचवाई फोटो फिर उनका जाना हाल।
क्रिकेट के अलावा ये सुविधाएं भी होंगी अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम में नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा स्विमिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन की भी सुविधा मिलेगी। 451 करोड़ से बन रहे इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता रहेगी। कानपुर और लखनऊ के बाद यह यूपी का तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम होगा। इसके बनने से यूपी ही नहीं बिहार, झारखंड के खिलाड़ियों का भी विकास होगा।