जली हुई कार को दिखाता हुआ मालिक धर्मपाल।
हरियाणा के टोहाना में एक कार में अचानक आग लग गई। नई हुंडई ओरा कार चंडीगढ़ रोड पर दुकान के बाहर खड़ी थी। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जल गई। गाड़ी के साथ-साथ बाकी सामान भी जल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। कार के मालिक धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने 21 नवंबर 2024 को फतेहाबाद से यह नई कार खरीदी थी। वह रोजाना की तरह कार को दुकान के बाहर पार्क करके सो गए थे। रात में जब लोगों ने उन्हें जगाया, तब तक कार से आग की लपटें निकल रही थीं।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग इतनी भीषण थी कि कार को बुरी तरह से जला दिया। इतना ही नहीं, दुकान में रखा टीवी और दुकान के ऊपर लगा फ्लेक्स भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जांच में जुटी पुलिस
धर्मपाल पिछले 32 साल से बिजली का काम करते हैं और उनका मकान दुकान के पीछे ही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।