Homeहरियाणाटोहाना स्टेशन पर मिली बंगाल की नेत्रहीन महिला: कलह में छोड़ा...

टोहाना स्टेशन पर मिली बंगाल की नेत्रहीन महिला: कलह में छोड़ा घर, भारत विकास परिषद ने की मदद; परिजनों की तलाश – Tohana News



महिला को ले जाते हुए भारत विकास परिषद की टीम।

हरियाणा के टोहाना रेलवे स्टेशन पर एक नेत्रहीन महिला लावारिस हालत में मिली। महिला की बंगाली भाषी है और महिला के अनुसार पारिवारिक कलह के कारण करीब एक महीने पहले अपना घर छोड़कर निकल गई थी। गलती से वह टोहाना पहुंच गई है।

.

भारत विकास परिषद के अनूप कुमार के अनुसार उनके पास मंगलवार सुबह महिला की रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूमने की सूचना मिली। वे अपनी टीम के सदस्य वीर भान, चंद्र भाटिया और आशा रानी के साथ मौके पर पहुंचे।

घर में क्लेश के कारण भागी

महिला से बातचीत के दौरान पता चला कि वह बंगाली भाषी है। इसके बाद डॉ. साहू को बुलाया गया, जिन्होंने बंगाली में महिला से बात की। उसने बताया कि उसकी भाभी के द्वारा क्लेश करने के वह घर से चली गई लेकिन गलती से टोहाना आ गई है। इसी कलह से चलते वह घर नहीं जाना चाहती।

परिषद की टीम ने खिलाया खाना

परिषद की टीम ने उसे खाना खिलाया जिसके बाद महिला को पहले समाजसेवी राजिंदर बल्ली द्वारा संचालित छज्जू मल ट्रस्ट के आश्रय स्थल पर रखा गया। शाम को क्राइम ब्रांच फतेहाबाद की टीम पहुंची। जिसने महिला का नागरिक अस्पताल में मेडिकल उपचार करवाया।

भारत विकास परिषद की टीम बंगाल पुलिस की मदद से महिला के परिजनों को खोजने का प्रयास कर रही है। जल्द ही उसे परिवार से मिलाने की कोशिश की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version