हाथापाई में चोर का मोबाइल और चाकू मौके पर ही गिर गया।
झींकपानी थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर एक बड़ी डीजल चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे भारत पेट्रोलियम पंप के पास की यह घटना है। खड़े ट्रेलर से डीजल चोरी के दौरान चालक की नींद खुल गई।
.
चालक के जागने पर एक चोर डीजल से भरा गैलन लेकर भाग निकला। दूसरे चोर ने चालक पर चाकू से हमला कर दिया। हाथापाई में चोर का मोबाइल और चाकू वहीं गिर गया। अन्य वाहन चालकों को आता देख चोर भी भाग निकला।
पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर खड़ा कर सो गया था
घटना के समय ट्रेलर चालक सीमेंट लोड करने झींकपानी एसीसी प्लांट जा रहा था। रात होने पर वह पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर खड़ा कर सो गया था। मोबाइल में मिली तस्वीर से चोर की पहचान टोंटो थाना क्षेत्र के दोकट्टा गांव के मुंडा टोली के एक युवक के रूप में हुई है।
सीसीटीवी लगे होने के बावजूद हो रही चोरी
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोकट्टा में इस तरह की चोरी करने वाले युवकों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। भारत पेट्रोलियम पंप के आसपास डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। यहां रात भर रोशनी रहती है और ट्रकों की आवाजाही भी होती है। पेट्रोल पंप में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चालक ने अभी तक थाना में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।