Homeबिहारट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत: इलाज के...

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत: इलाज के दौरान तीसरे दिन गई जान, परिजन बोलें- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी – Bhojpur News


पिछले ती दिनों से अस्पताल में जारी था इलाज।

भोजपुर में ट्रेन की टक्कर से जख्मी हुए अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के PMCH में रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव वार्ड नंबर 7 निवासी शिवदत्त महतो के बेटे

.

इलाज के दौरान हुई मौत।

गंभीर हालत में रेफर किया गया था पटना

बुधवार की सुबह वह करीब दस बजे वह घर से निकले थे। इसी बीच ओसाई हाल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा उन्हें अज्ञात के रूप में बिहिया पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर उनका फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को मिली। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए और उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदस्य अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां, तीन भाई ललन,बबन, सुनील व दो बहन सुमित्रा एवं राधिका है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version