Homeछत्तीसगढठेकेदारों की मनमानी पर महापौर सख्त: धमतरी में जल विभाग के...

ठेकेदारों की मनमानी पर महापौर सख्त: धमतरी में जल विभाग के कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, पानी बर्बादी पर कटेंगे कनेक्शन – Dhamtari News


धमतरी नगर निगम में जल विभाग के ठेकेदारों की मनमानी से महापौर रामु रोहरा नाराज हो गए हैं। ठेकेदार निगम के कर्मचारियों से अपना निजी काम करा रहे थे। इससे जल विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा था।

.

महापौर ने चौपाल लगाकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे ठेकेदारों के निजी काम न करें। साथ ही, नए और पुराने नल कनेक्शन जोड़ने या डायवर्ट करने में ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगा दी गई है।

निगम ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए घोषणा की है कि जिन घरों के नल से पानी बर्बाद होता दिखाई देगा, उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। यह कदम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

महापौर ने चौपाल लगाकर स्थिति की समीक्षा की।

जल विभाग के कर्मचारियों की बैठक में महापौर नाराज

धमतरी नगर निगम में महापौर सहित जल विभाग के प्रभारी सदस्य द्वारा जल विभाग के कर्मचारी की बैठक रखी गई। जिसमें कर्मचारियों को निर्देश और समस्याओं को सुना गया।

जल विभाग के कर्मचारियों को पंप बंद चालू करने के बाद ठेकेदारों के अन्य कार्यों में जाने के कारण महापौर बैठक में भड़क गए। जिसमें कर्मचारियों को समझाइश दी गई है कि ठेकेदारों के कार्य को कर्मचारी ना करें।

महापौर रोहरा ने बताया कि ठेकेदारों को काम दिया गया है। वह ठेकेदार अपने कार्य के अतिरिक्त इन मजदूरों से भी कार्य करवाते हैं। उनको समझाइश दी गई कि ठेकेदार को अपना काम करना आपको मजदूर काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति बराबर हो, लोगों के घर तक पानी पहुंचे और घरों में टाइम पर पूरा पानी पहुंचे उसकी तकलीफ को कैसा दूर किया जाए। इसके लिए यहां चर्चा की गई। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठेकेदार बुलाकर एक बार वॉर्निंग देकर उसके बाद हटा दिया जाए।

अवैध कनेक्शन है उसको काटा जाएगा

जल सभापति अखिलेश सोनकर ने बताया कि आने वाले दिनों में विकराल स्थिति बन सकती है। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर चुके हैं। पंप चालकों को समय पर बंद कराया जाएगा और जितने भी अवैध कनेक्शन है उसको काटा जाएगा।

इस स्थिति में नल कनेक्शन काट दिया जाएगा

धमतरी शहर के जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही खुले नल पर टोटी लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है। एक फोन पर नल के की टोटी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर नल में लगे टोटी एक से दो बार नल से टोटी निकलती है तो उसका नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version