एटा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय मूंगफली विक्रेता की मौत हो गई। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास देर रात की है, जब एक अज्ञात वाहन ने ठेला लेकर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी।
.
मृतक की पहचान असरौली निवासी सूबेदार (पुत्र नेतराम) के रूप में हुई है। उनके बेटे जयप्रकाश के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे वे दोनों मूंगफली का ठेला लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जयप्रकाश आगे चल रहा था और उनके पिता पीछे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सूबेदार को परिजन तुरंत एटा स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
लिप्टन चौकी के एसआई सूरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।