Homeबिहारडायल 112 पुलिस टीम पर फिर हमला: मुंगेर में सिपाही का...

डायल 112 पुलिस टीम पर फिर हमला: मुंगेर में सिपाही का सिर फटा, कई पुलिसकर्मी घायल; DSP ने थाने को किया अलर्ट – Munger News



मुंगेर में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद रविवार देर रात डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव की है। दो छिनतई के आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया था। इसके बा

.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपियों को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने विरोध किया। वे मामले का फैसला वहीं करना चाहते थे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस शुरू हो गई। भीड़ से किसी ने पत्थर फेंक दिया। पत्थर सिपाही बबलू रजक के सर पर लगा और उनका सर फट गया। भीड़ ने कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी पत्थरों से घायल किया।

DSP ने थाने को किया अलर्ट

खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले आई। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

एक सप्ताह में 4 बार पुलिसकर्मी पर हमला

हालांकि पिछले एक सप्ताह में जिले में यह चौथी घटना है। इससे पहले मुंगेर, जमालपुर और धरहरा में भी पुलिस पर हमले हुए हैं। इन हमलों में एक एएसआई की मौत हो चुकी है और 5 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version