Homeबिहारसुपौल सांसद ने संसद में रखी रेल यात्रियों की समस्या: राजधानी...

सुपौल सांसद ने संसद में रखी रेल यात्रियों की समस्या: राजधानी सहित बड़े शहरों के लिए नई ट्रेनें चलाने की मांग; मौजूदा सेवाओं के विस्तार पर दिया जोर – Supaul News



सुपौल जिले और आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधा के विस्तार के लिए सांसद दिलेश्वर कामैत ने लोकसभा में जोरदार मांग उठाई। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को रखते हुए नई ट्रेनों के संचालन, मौजूदा ट्रेनों के विस्तार और नियमितीकरण की मांग की। उन्होंन

.

प्रमुख मांगों में क्रमशः ललितग्राम से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन या मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को राजधानी तक सीधा संपर्क मिल सके। ललितग्राम से पटना और अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस को स्थायी रूप से संचालित किया जाए। सहरसा-सुपौल होकर चलने वाली आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल (05577/8) को नियमित किया जाए, जिससे यात्रियों को निर्बाध सेवा मिल सके। सहरसा, सुपौल, निर्मली, दरभंगा से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन शुरू की जाए या दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (15557/8) का सुपौल होते हुए सहरसा तक विस्तार किया जाए। कटिहार या जोगबनी से फारबिसगंज, राघोपुर, निर्मली होते हुए नई दिल्ली के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए। दरभंगा से निर्मली, राघोपुर, फारबिसगंज होते हुए गुवाहाटी के लिए नई ट्रेन शुरू की जाए, जिससे पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ाव बेहतर हो। सुपौल से कोलकाता और मुंबई के लिए नई ट्रेनों का परिचालन किया जाए, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिल सके।

सांसद श्री कामैत ने कहा कि सुपौल और उसके आसपास के जिले रेल सेवाओं के मामले में अभी भी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए रेल मार्ग विकसित किए जाएं और नई ट्रेनों की घोषणा की जाए।

इधर, क्षेत्र के लोगों ने सांसद की इस पहल का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने जनता की आवाज़ को संसद में मजबूती से उठाया। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इन मांगों पर ठोस कदम उठाएगी, जिससे सुपौल और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version