Homeछत्तीसगढडूमरपानी झील में मिला एक दिन का नवजात: कांकेर अस्पताल में...

डूमरपानी झील में मिला एक दिन का नवजात: कांकेर अस्पताल में भर्ती के एक दिन बाद मौत, पुलिस जांच में जुटी,महिला ने दी थी जानकारी – Kanker News



कांकेर के डूमरपानी के झील में मिला एक दिन का नवजात शिशु

कांकेर जिले के हल्बा चौकी अंतर्गत ग्राम डूमरपानी में एक दिन का नवजात शिशु मिला। हालांकि नवजात की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस नवजात शिशु को झील में फेंकने वाले आरोपी की तलाश में जुटा है।

.

दरअसल, घटना 15 मार्च की है, जब सुबह करीब 11 बजे एक महिला महुआ बीनने खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में उसने बेशरम झील के पास एक नवजात शिशु को देखा। महिला ने तुरंत गांववालों को सूचना दी।

इसके बाद ग्रामीणों ने नवजात को बाल कल्याण समिति नरहरपुर को सौंप दिया। समिति ने बच्चे का प्राथमिक इलाज करवाया और बेहतर उपचार के लिए उसे कांकेर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, गंभीर स्थिति के चलते 16 मार्च की सुबह करीब 4:30 बजे नवजात की मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

पुलिस ने 17 मार्च को मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 93 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया है, जो शिशु को झील में फेंकने वाले आरोपी की तलाश में जुटा है।

दत्तक ग्रहण केंद्र का विकल्प

कांकेर जिले में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दत्तक ग्रहण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां नवजात शिशुओं को सुरक्षित रूप से छोड़ा जा सकता है। इन केंद्रों के जरिए अनाथ बच्चों को गोद भी लिया जाता है, जिससे उन्हें एक नया जीवन मिल सके। इसके बावजूद हर साल इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version