Homeपंजाबडेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सुविधा: सहारनपुर-ब्यास के...

डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सुविधा: सहारनपुर-ब्यास के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, पंजाब-हरियाणा के यात्रियों को फायदा – Jalandhar News



पंजाब के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा में लगातार बढ़ रही संगत को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुविधा को लिए रेलवे विभाग एक और विशेष ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन सहारनपुर से ब्यास और ब्यास से सहारनपुर के बीच में चलेगी।

.

ब्यास डेरा जाने वाले समर्थकों की सुविधा को देखते हुए ये ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिससे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से को फायदा मिलेगा। ये ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी और सहारनपुर स्टेशन पर रुकेगी।

इस दिन चलेंगी दोनों ट्रेनें

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04565 और 04566 है, जोकि सहारनपुर से ब्यास के बीच में चलेगी। एक ट्रेन आने के लिए और वापस जाने के लिए दूसरी ट्रेन है। 21 मार्च (शुक्रवार) को सहारनपुर से रात करीब 8.50 पर ये स्पेशल ट्रेन (04565) वहां से निकलेगी और सुबह करीब 2.15 पर ब्यास पहुंच जाएगी। वहीं, 23 मार्च को वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04566 ब्यास से दोपहर तीन बजे निकलेगी और रात करीब 8.20 सहारनपुर पहुंच जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version