डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही की टीम ने आरोपियों को पकड़ा।
पंजाब के बठिंडा में एक युवक को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया और फिर उसके साथ मारपीट की। युवक तलवंडी साबो कस्बे में सैलून में काम करता है। पीड़ित हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह सैलून में काम कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग कार में आए और उसे जबरन उठा ले गए। आ
.
हरप्रीत ने बताया कि उसने आरोपियों से कई बार गुहार लगाई। उसने अपना फोन और सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड देने की भी बात कही। लेकिन आरोपियों ने उसे खेत की मोटर पर ले जाकर बाइक पर बैठाया और बुरी तरह पीटा।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने खेतों से घायल अवस्था में हरप्रीत को बरामद किया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।