इंदौर में पितृ पर्वत के पास बुधवार को एक शव पड़ा मिला। जिसकी पहचान कमलेश पासवान के रूप में हुई। कमलेश मेट्रो प्रोजेक्ट में लेबर का काम करता था और पिछले तीन दिन से लापता था। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस
.
कमलेश, परिवार सहित इंदौर के गांधीनगर इलाके में रहता था। उसकी तीन दिन से परिजनों से बात नहीं हुई, तो उन्होंने गांधीनगर थाने में कमलेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। टीआई अनिल यादव ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि पितृ पर्वत के पास एक शव पड़ा है। दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान कमलेश के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कप्तान गंज के रहने वाले हैं। यहां मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने आए हैं।