दरभंगा शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक आवारा पागल कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 36 के इस्माइलगंज और मिर्जा खान तालाब मुहल्ले के करीब आधा दर्जन लोगों को पागल कुत्ते
.
लोगों ने बताया कि राह चलते हुए लोगों पर पागल कुत्ता अचानक हमला कर देते हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता कि कुत्ता कब हमला करेगा। आधे दर्जन से अधिक लोगों से लेकर बच्चों और कई जानवरों तक को कुत्तों ने काट लिया है। लोगों ने कहा कि मुहल्ले के लोगों में भय का माहौल है। बच्चों को अकेला बाहर भेजने में भी डर लगता है।
नगर निगम से लोगों ने की अपील
स्थानीय लोगों ने दरभंगा नगर निगम, वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि पागल आवारा कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि मुहल्ले के लोग बेफिक्र होकर आना जाना कर सकें। वार्ड नंबर 36 की रहने वाली चांदनी कुमारी ने बताया कि पागल कुत्ते से मुहल्ले के लोग परेशान हैं। नगर निगम से अपील की गई है कि जल्द ही आवारा कुत्ते को काबू में किया जाए।
वार्ड पार्षद फिरदौस जहां ने कहा कि रमजान का समय चल रहा है। कुत्तों ने मुहल्ले के लोगों को परेशान कर रखा है। घायल लड्डन ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी पागल कुत्ते ने पीछे से मुझ पर हमला कर दिया और मेरे पैर में काट लिया। जैसे तैसे मैं कुत्ते से बचकर भागा।
नासिर खान ने बताया कि 15-20 कुत्तों का झुंड है, जिन्हें जल्द ही नगर निगम को पकड़ना चाहिए। हम लोग अपनी और बच्चों की रक्षा के लिए लाठी-डंडा लेकर मुहल्ले में दिन रात घूम रहे हैं।