फतुहा में सोनारू धर्मकांटा के पास पिकअप से 730 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है। मौके से ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
.
पुलिस को सूचना मिली थी फोरलेन होते हुए पटना से पिकअप में लोड करके शराब की खेप लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान मौका लगते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि चकमा देने के लिए कबाड़ के नीचे शराब को छिपाकर रखा गया था। पिकअप नंबर के आधार पर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।