एमएस धोनी
एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन टीम की पहचान उन्हीं से है। इस बीच आईपीएल 2025 में पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई की गाड़ी पटरी से उतर गई है। टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा हमेशा की तरह एमएस धोनी की हो रही है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में एमएस धोनी के पास मौका था कि वे अपनी टीम को जीत दिला सकते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। अब बड़ा सवाल ये उभरकर सामने आ रहा है कि क्या एमएस धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट में देरी कर दी है।
साल 2023 में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जीता था आईपीएल का खिताब
आईपीएल में पिछले दो साल से सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड के हाथ में है। टीम ने भले ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप दी हो, लेकिन पिछला सीजन भी उनके लिए कुछ खास नहीं गया था। जो टीम चैंपियन की दावेदार होती है, वो पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं जा पाई। इस बार टीम टॉप 4 में जाएगी कि नहीं, ये कहना मुश्किल है, लेकिन शुरुआत जरूर टीम की अच्छी नहीं हुई है। साल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। यही वो मौका था, जब एमएस धोनी को चैंपियन का तमगा लेकर आईपीएल से रिटायर हो जाना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।
इस बार एमएस धोनी को आईपीएल के लिए मिल रहे हैं चार करोड़ रुपये
एमएस धोनी ने साल 2019 के वनडे विश्व कप के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि उन्होंने संन्यास का ऐलान तो साल 2020 में किया था, लेकिन वनडे विश्व कप के बाद उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। अब सवाल ये भी है कि क्या एमएस धोनी का ये आईपीएल का आखिरी सीजन होगा। वैसे तो इस आईपीएल से पहले ही मेगा ऑक्शन हुआ था, जब तीन साल के लिए टीमें बनाई जाती हैं, लेकिन एमएस धोनी को टीम में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। बीसीसीआई ने नया नियम लागू किया था कि जो भी खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, वो अनकैप्ड लेरूर के कैटेगरी में जाएगा। धोनी को टीम ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
अब मैच विनर नहीं रह गए हैं एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपनी टीम के लिए कीपिंग कर रहे हैं और जबरदस्त फुर्ती भी दिखा रहे हैं, लेकिन जब उनकी बल्लेबाजी आती है तो वे वहां पर फ्लॉप हो जाते हैं। इस सीजन के दूसरे मैच में तो धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब वे बैटिंग के लिए आए तो टीम मैच हार चुकी थी। इसके बाद तीसरे मैच में वे बल्लेबाजी के लिए तो पहले आए, लेकिन उसके बाद भी वे मैच को बना नहीं सके। आखिरी ओवर में जब जीत के लिए सीएसके को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, तब धोनी आउट होकर पवेलियन लौट गए और टीम वहीं पर मैच हार गई। अब देखना होगा कि आगे के मैच में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। साथ ही इस पर भी नजर रखी जानी चाहिए कि क्या इस साल आईपीएल खेलकर धोनी आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लेंगे, या फिर आने वाले कुछ और सीजन खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
क्या संजू सैमसन फिर से बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, सामने आया ये बड़ा अपडेट
एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, कुल 10 मेडल किए अपने नाम
Latest Cricket News