किशनगंज के गलगलिया-जोगबनी रेल रूट पर पहली बार एक ट्रायल ट्रेन दिघलबैंक के लक्ष्मीपुर चांदनी चौक तक पहुंची। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुटे। स्थानीय निवासियों ने पहली बार अपने क्षेत्र में ट्रेन देखी और उत्स
.
गलगलिया से अररिया तक के इस नए रेल मार्ग पर कुल 15 रेलवे स्टेशन विकसित किए गए है। इसमें अररिया, अररिया कोर्ट, रहमतपुर बांसबारी, कुर्साकाटा, कालियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, तुलसीया, पौआखाली, कादोगांव, भोगडावर और ठाकुरगंज शामिल है। यह परियोजना साल 2004-05 में स्वीकृत की गई थी, लेकिन वास्तविक कार्य 2019 में शुरू हुआ।
110 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के निर्माण पर लगभग 2132 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। परियोजना के लिए 1632 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। रेल अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में ट्रेन का परिचालन ट्रायल के रूप में किया जा रहा है। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए विकास का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।