Homeराज्य-शहरदीये से झुलसीं 90 साल की बुजुर्ग की मौत: साड़ी ने...

दीये से झुलसीं 90 साल की बुजुर्ग की मौत: साड़ी ने पकड़ ली थी आग; बर्न केस के 2 मरीजों की आंख गंभीर घायल – Bhopal News


दिवाली की रात झुलसीं 91 साल की बुजुर्ग ने शुक्रवार को एम्स में दम तोड़ दिया। दिवाली की रात 31 अक्टूबर को दीये से उनकी साड़ी में आग लग गई थी। वे 70 फीसद तक झुलस गई थीं।

.

इस साल भोपाल में बर्न केस के 15 मरीज एम्स, 13 मरीज जेपी और 24 मरीज हमीदिया पहुंचे। ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 5 गंभीर मरीज भर्ती हैं। एम्स में एक 14 साल के बच्चे और एक 29 साल के युवक की एक – एक आंखों की रोशनी चली गई है। पटाखे की चपेट में आने से आंख गंभीर रूप से घायल हो गई है।

50 फीसदी बर्न के साथ आए मरीज हमीदिया अस्पताल में दो गंभीर मरीज पहुंचे। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुनीत टंडन ने बताया

दो व्यक्ति पटाखों से लगी आग के चलते 50 फीसदी से ज्यादा जल गए। दोनों मरीजों का हमीदिया अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक विभाग में इलाज चल रहा है। एक मरीज बैतूल के रहने वाले हैं।

एम्स भोपाल में चल रहा 2 मरीजों का इलाज।

दिवाली की रात 115 सड़क हादसे हुए दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में सड़क हादसे से जुड़े मरीज भी पहुंचे। शहर के सरकारी अस्पतालों में 115 मरीज ऐसे आए, जो दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन से हुए हादसे के चलते उपचार के लिए आए। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 45 मरीज सड़क हादसे से जुड़े आए। ज्यादातर मरीज शराब के नशे में थे।

यह भी पढ़िए…

भोपाल का पहला स्किन बैंक हमीदिया में शुरू ​​​​हमीदिया अस्पताल में स्किन बैंक का उद्घाटन शुक्रवार को कमला नेहरू अस्पताल के पहले फ्लोर पर किया गया। 15 लाख की लागत से तैयार हुए इस स्किन बैंक में जिंदा एवं मृत दोनों तरह के व्यक्ति स्किन डोनेट कर सकते हैं। यह स्किन बैंक प्रदेश का दूसरा और भोपाल का पहला बैंक है, इससे पहले यह सुविधा जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल अस्पताल में थी। इस दौरान हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक सुनीत टंडन, जीएमसी की डीन डॉक्टर कविता कुमार, प्रोफेसर एचओडी डॉक्टर अरुण भटनागर, डेसिगेटेड प्रोफेसर डॉक्टर आनंद गौतम, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर हरि शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version