एसपी ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
अमेठी जिले में पड़ोसी राज्यों और आसपास के जिलों की महिला अपराधियों के सक्रिय होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस की गश्त और चेकिंग के बावजूद इन अपराधियों की पहचान नहीं हो पा रही है, जिससे स्थानीय लोग छिनैती का शिकार हो रहे हैं। महिला अपराधियों क
.
जगदीशपुर कस्बे में हाल ही में एक बड़ी छिनैती की घटना सामने आई। बैंक ऑफ बड़ौदा से 12 लाख रुपए निकालकर जा रहे लकड़ी व्यापारी का बैग जब एक महिला ने चुरा लिया तो पीड़ित ने आसपास के लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया। महिला की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की सीमा पत्नी जयपाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया, जबकि उसकी साथी महिला फरार हो गई।
गौरीगंज कस्बे में 27 जून को भी एक छिनैती का मामला सामने आया। मध्यप्रदेश के महिला अपराधियों के गिरोह ने एसबीआई से पैसे निकाल रहे अमीन रामसुफल पांडेय पर हमला कर पैसे से भरा बैग छीन लिया। मौके पर एक आरोपी महिला को पकड़ा गया, जबकि उसकी दो साथी फरार हो गईं। पकड़ी गई महिला की पहचान दुर्गा सिसोधिया के रूप में की गई।
चेन छीनने की भी हुईं घटनाएं
अमेठी थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित सती महरानी धाम और संग्रामपुर के मां कालिकन धाम में भी महिलाओं द्वारा चेन छीनने की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं के दौरान आरोपी मौके पर पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। 11 जून को जामो थाना क्षेत्र के गौरा में हनुमानगढ़ी मंदिर पर एक महिला ने सोने की चेन छीन ली। आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले की सपना पत्नी रंजीत के रूप में हुई। इस घटना के बाद लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
चेकिंग अभियान चलाया जाएगा
एसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि छिनैती की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप, होटलों, ढाबों, धार्मिक स्थलों और बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी और विशेष निगरानी के तहत दूसरे जिलों और प्रदेशों की महिलाओं और लोगों पर ध्यान रखा जाएगा।