पूर्णिया में भांजा समेत दो बच्चियों की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक भांजे मोहम्मद तौकीर के भाई और रिश्तेदारों ने दावा किया है कि आरोपी मामी नाजरीन का अफेयर भांजे से नहीं, बल्कि देवर से चल रहा था। भांजे और दोनों बेटियों ने देवर-भाभी को फिजि
.
16 साल के भांजे मोहम्मद तौकीर के परिजन ने बताया- तौकीर की घोंटकर हत्या की गई और आत्महत्या का रूप दिया गया। लव एंगल में फंसाया और बदनाम किया गया। उन्होंने कहा- देवर के इशारे पर ही महिला ने दोनों बच्चियों के मर्डर का आरोप अपने ऊपर लिया है।
तौकीर दोनों बच्चियों और मामी से मिलने गया था
मृतक तौकीर के भाई मोहम्मद मुजफ्फर ने बताया कि सोमवार की रात तौकीर बच्चियों और मामी से मिलने गया था। उसने दोनों बच्चियों के साथ रात में खाना खाया और सोने जा रहा था। इस दौरान तीनों ने नाजरीन और उसके देवर को फिजिकल संबंध बनाते देखा।
समाज में बदनामी न हो, इसलिए देवर के साथ मिलकर नाजरीन ने पहले तौकीर की गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद दोनों बेटियों की भी गला दबाकर मार डाला। इसके साथ ही देवर के इशारे पर महिला ने सारा दोष अपने ऊपर ली है।
6 साल पहले मोहम्मद अख्तर से हुई थी नाजरीन की शादी
6 साल पहले नाजरीन की शादी मोहम्मद अख्तर से हुई थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से मोहम्मद अख्तर पंजाब जाकर मजदूरी करता था। पति की गैर मौजूदगी में नाजरीन की नजदीकी देवर से बढ़ गई थी। वारदात वाले दिन भी मोहम्मद अख्तर पंजाब में ही था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वो पूर्णिया के लिए रवाना हो गया है। फिलहाल, मोहम्मद तौकीर के भाई और रिश्तेदारों के आरोपों के बाद पुलिस ने नाजरीन के देवर को भी हिरासत लिया है और पूछताछ की जा रही है।
पुलिस बोली- आरोपी नाजरीन ने कबूला अपना गुनाह
SDPO आदित्य कुमार ने बताया कि नाजरीन ने अपना जुर्म कबूल किया है। मृतक तौकीर के परिजनों के आरोपों पर देवर को भी हिरासत में लिया है। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले की सच्चाई सबके सामने आएगी।
घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मौके से FSL ने कई अहम सबूत जुटाए हैं।
अब जानिए मामला क्या था?
सोमवार को अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली, कनौली में एक घर से दो बच्चियों और एक नाबालिग लड़के की लाश बरामद की गई थी। मृतकों की पहचान 16 साल के मोहम्मद तौकीर, 4 साल की साजिया परवीन और 2 साल की दिल आरा के रूप में हुई थी।
पुलिस ने मौके से नाजरीन को अरेस्ट किया था, जिसने बताया कि भांजे मोहम्मद तौकीर और उसके बीच 3 महीने से अफेयर चल रहा था। रात को जब दोनों फिजिकल रिलेशन बना रहे थे, तब दोनों बेटियों ने देख लिया था। इसलिए उसने तौकीर के साथ मिलकर बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में बदनामी के डर से तौकीर ने उसकी आंखों के सामने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
—————————————————–
ये खबर भी पढ़ें
अफेयर में मां ने 2 बेटियों को मार डाला:बच्चियों ने नाबालिग भांजे से संबंध बनाते देखा था, बदनामी के डर से प्रेमी ने भी किया सुसाइड
पूर्णिया में सोमवार को एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दो 2 बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। एक की उम्र 4 और दूसरी की 2 साल। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों ने मां को नाबालिग भांजे के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था। अवैध संबंध के बारे में किसी और को पता नहीं चले, इसी कारण दोनों ने मिलकर मासूमों को मार डाला। पूरी खबर पढ़ें