Homeबिहारदोस्त से मिलने पिस्टल लेकर पहुंचा, मजाक-मजाक में फायरिंग: नशे में...

दोस्त से मिलने पिस्टल लेकर पहुंचा, मजाक-मजाक में फायरिंग: नशे में दबा दी ट्रिगर, मोबाइल पर गेम खेल रहे 12वीं के स्टूडेंट को लगी बुलेट – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में शुक्रवार शाम जजुआर पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली लगी है। घायल प्रकाश 12वीं का स्टूडेंट है। वो घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी उसका जिगरी दोस्त रोहन उससे मिलने पहुंचा। साथ में एक पिस्टल भी लाया था। जिसे रोहन अपने दोस्त प्रकाश को दि

.

प्रकाश को लगा कि पिस्टल नकली है और वो मोबाइल पर गेम खेलता रहा। नशे में रोहन ने पिस्टल को कॉक कर दिया और ट्रिगर दबा दी। फायरिंग की तेज आवाज हुई।

प्रकाश ने देखा उसके कमर से खून निकल रहा है। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन भी पहुंचे। प्रकाश को बैरिया स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज चल रहा है।

घायल प्रकाश का चल रहा इलाज।

मैं घर के दरवाजे पर बैठा थाः पिता

प्रकाश और रोहन दोनों आपस में गहरे दोस्त हैं। रोहन कोलकाता में रहता है। होली के अवसर पर वो गांव आया हुआ है।

घायल प्रकाश के पिता राजू ठाकुर ने कहा कि मुझे घटना के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं दरवाजे पर बैठा था। घर के अंदर से जब फायरिंग की आवाज आई। मैं घर में जा ही रहा था कि मेरा बेटा घर से बाहर आ रहा था।

अस्पताल में घायल के पिता और अन्य परिजन।

गलती से गोल चली हैः घायल

घायल छात्र ने बताया कि पिस्टल दिखाने के चक्कर में गोली फायर हो गई। जब कमर में देखा तो खून निकल रहा था। तब समझ में आया कि गोली लगी है। मेरा दोस्त कोलकाता में रहता है। वह होली में घर आया था और नशे की हालत में था। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। धोखा से फायरिंग हुई है। उसे पिस्टल चलाने भी नहीं आता है। उसके भाई ने कहीं से लाया था तो वो मुझे दिखाने आया था।

रोहन के भाई के पास पिस्टल कहां से आया, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

जजुआर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया,

गोली लगने की सूचना मिली हैं। अभी घायल के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version