अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार देर रात अवैध नशीली कोडीनयुक्त कफ सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 151 शीशी कफ सिरप, एक बोलेरो गाड़ी और 61,000 रुपए नकद के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
पहली कार्रवाई में रात करीब 1:30 बजे सामतपुर हर्री रोड स्थित पंप हाउस के पास से संतोष राठौर (44) और उनकी पत्नी उमावती राठौर (44) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 33 शीशी विसेरेक्स कफ सिरप (प्रत्येक 100 ML) बरामद की गई, जिसकी कीमत 16,500 रुपए है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में रात करीब 2:00 बजे मानपुर तिराहे पर बोलेरो (MP 18 T 3743) को रोका। वाहन से उमाशंकर पांडे (55) और उनके बेटे राहुल पांडे (33) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से Wing Biotech LLP कंपनी की Onerex कफ सिरप की 118 शीशियां (कीमत 59,000 रुपए), 61,000 रुपए नकद और 4 लाख रुपए कीमत की बोलेरो जब्त की गई।
एसपी अनूपपुर मोती उर रहमान ने नशे कारोबार में लिप्त अपराधी उमाशंकर पांडे के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई किए जाने व नशा सामग्री के परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन राजसात के लिए निर्देशित किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आरोपियों के पास से 61 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।