Homeउत्तर प्रदेश494 बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने की पहल: सिद्धार्थनगर में टास्क...

494 बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने की पहल: सिद्धार्थनगर में टास्क फोर्स की बैठक, जीरो डोज के बच्चों की बनाएं सूची – Siddharthnagar News


टीबी मुक्त भारत का संकल्प के तहत टीकाकरण पर जोर।

सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी अमित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में टीबी उन्मूलन और टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिय

.

बैठक में 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी विभागों से टीबी रोग अभियान में पूर्ण सहयोग की अपील की। साथ ही, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए पंचायत और विकास विभाग के कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

डुमरियागंज में हुई टास्क फोर्स बैठक।

बीएमसी यूनिसेफ के शोएब अख्तर ने ब्लॉक डुमरियागंज के 494 टीकाकरण से वंचित परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने की रणनीति प्रस्तुत की। इसके अंतर्गत जीरो डोज वाले बच्चों की विशेष सूची तैयार कर उन्हें टीकाकरण से जोड़ने की योजना बनाई गई।

बैठक में डॉ. तेज कंवर, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, सीएसओ संतोष कुमार, एआरओ मोहम्मद साकिब, मुख्य सेविका आशा देवी, विमला पांडे, कलस्टर कोऑर्डिनेटर नुसरत जहां, विपिन कुमार और सुखदेव प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version