रीवा में दो बच्चों की मां और एक अविवाहित युवक प्रेम कर बैठे। दोनों भाग गए। इस बात का पता दोनों के परिजनों को नहीं था, जब वो गायब हुए तो दोनों की गुमशुदगी की अलग-अलग शिकायत परिजनों ने की। परिजनों को डर था कि उनके साथ अप्रिय घटना न हो गई हो।
.
पुलिस किसी घटना की आशंका को देखते हुए कई शहरों में खाक छानती रही। अंत में पता चला कि दोनों एक साथ ही फरार हैं। जांच में पता पड़ा कि महिला और युवक एक साथ जिंदगी बिताने के लिए भागे थे।
बताया गया कि युवक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ले का निवासी है जबकि दो बच्चों की मां सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में रहती है।
नजदीकियां बढ़ीं और भागे दोनों कुछ दिनों पहले ही एक-दूसरे के संपर्क में आए और उनके बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसके बाद दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया। युवक अंकुर तिवारी (28) 29 मार्च को घर में किसी को कुछ बताए बगैर अचानक लापता हो गया। जिसकी परिजनों ने विश्वविद्यालय थाने में गुमशुदगी 16/25 दर्ज करा दी।
दूसरी ओर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले से नम्रता द्विवेदी भी अचानक से लापता हो गई। जिसकी परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कर दी।
लोकेशन से पकड़ में आए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने जब दोनों मोबाइल की लोकेशन साइबर में सर्च की तो यह पता चला कि दोनों नंबर एक साथ एक ही लोकेशन पर मूव कर रहे हैं। तब पुलिस के अलग-अलग दल लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचे और युवक सहित दो बच्चों की मां को खोज निकाला।
महिला के पति ने कार्रवाई की मांग की महिला सहित युवक को थाने लाया गया। जहां दोनों के अलग-अलग बयान पंजीबद्ध कराए गए। युवक और महिला ने कहा कि वे दोनों पूर्णत बालिग हैं और अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव के एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने युवक को महिला के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पूरे मामले में महिला के पति ने आपत्ति जताते हुए युवक पर कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि
दोनों पक्षों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पता तलाश करने पर युवक सहित महिला को ढूंढ निकाला गया। दोनों के बयान लिए गए दोनों बालिग हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में उन पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं की जा सकती।