Homeबिहारधनतेरस-दीपावली पर 2700 करोड़ के कारोबार की संभावना: पटना में 2500...

धनतेरस-दीपावली पर 2700 करोड़ के कारोबार की संभावना: पटना में 2500 फोर व्हीलर और 8 हजार टू व्हीलर की बुकिंग, 700 करोड़ का सोना-चांदी बिकने की उम्मीद – Patna News


धनतेरस और दीपावली पर पटना में 2700 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले साल पटना में करीब 2200 करोड़ का कारोबार हुआ था। जिसमें सबसे अधिक सोना-चांदी का व्यवसाय हुआ था। 500 करोड़ रुपए के सोना-चांदी के आभूषण ही बिके थे।

.

वहीं, इस साल पटना में 700 करोड़ के करीब सोना-चांदी के कारोबार की संभावना है। सोमवार (28 अक्टूबर) तक सिर्फ पटना में 8000 से अधिक टू व्हीलर और 2500 के करीब फोर व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है।

मोबाइल और लैपटॉप पर भी कंपनियां छूट दे रही है। इस स्थिति में इस साल 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले साल 120 से 130 करोड़ का मोबाइल और लैपटॉप की बिक्री हुई थी।

पटना के फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर मयंक जैन ने बताया कि इस साल सोना के मूल्य में 15 फीसदी वृद्धि हुई है। इसके कारण बाजार अभी नॉर्मल है। हालांकि, प्री बुकिंग हो रहा है। अगर पिछले साल जितना भी बाजार होता है तो लगभग 600-700 करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने की संभावना है।

मयंक जैन ने बताया, ‘पिछले साल भी सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बावजूद अच्छी बिक्री हुई थी। इस साल सोना-चांदी का कारोबार बेहतर रहने की संभावना है। साल 2023 में 500 करोड़ का सोना-चांदी और करीब 70 से 80 करोड़ का हीरा और प्लेटिनम का व्यवसाय हुआ था।

स्कूटी के साथ ही इलेक्ट्रिक और पेट्रोल बाइक की डिमांड

पटना तारामंडल के पास स्थित टीवीएस ऑटोमोबाइल के सेल्स मैनेजर सौरभ ने बताया, ‘गाड़ियों में अच्छी खासी बुकिंग हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल 20 फीसदी अधिक बुकिंग हो रही है। इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों बाइक की डिमांड है। साथ ही स्कूटी की भी डिमांड है।’

सौरभ कुमार ने बताया, ‘इस साल 130 से 150 करोड़ की बाइक बिकने की संभावना है। हर रोज करीब 10 से 12 बुकिंग शोरूम में हो रहा है। अभी तक पूरे पटना में 8000 से अधिक दो पहिया वाहन की बुकिंग हो चुकी है।

टाटा पंच और नेक्सॉन की बुकिंग सबसे ज्यादा

वहीं, टाटा शोरूम के सेल्स मैनेजर संजय सिंह ने बताया, ‘7 लाख रुपए तक के कार की बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि, टाटा में पंच और नेक्सॉन गाड़ियों की बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है। इस साल 2500 चार पहिया गाड़ियों की बिकने की संभावना है। पिछले साल 10 हजार से अधिक टू व्हीलर और करीब दो हजार से अधिक फोर व्हीलर की बिक्री हुई थी।

लास्ट ईयर की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की प्री बुकिंग ज्यादा

इस साल इलेक्ट्रिक मार्केट में भी बेहतर कारोबार की संभावना जताई जा रही है। ग्राहकों को कई तरह के ऑफर भी मिल रहे है। तारामंडल स्थित आदित्य विजन शोरूम के मैनेजर अनुज कुमार ने बताया, ‘इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 30 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक प्री बुकिंग हो रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version