मुजफ्फरपुर में शिया समुदाय ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरपुर में शिया समुदाय ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ब्राह्मपुरा थाना क्षेत्र के किला मैदान में बुधवार को आयोजित धरने में समुदाय के लोगों ने वक्फ बोर्ड प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरो
.
मौलाना काजिम शबीब ने कहा कि वे इमाम बांदी वक्फ की जमीन की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने बताया कि वक्फनामा में स्पष्ट रूप से लिखा है कि किस जमीन का उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना है। मजलिस, मातम और नमाज के लिए निर्धारित जमीनों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
मामले के समाधान की मांग
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि कॉरपोरेट को आवंटित सभी वक्फ जमीनों का आवंटन रद्द किया जाए। उनका कहना है कि अगर कोई जमीन मदरसा के लिए वक्फ है तो उसका उपयोग मदरसा के लिए ही होना चाहिए। इसी तरह मजलिस और अजादारी के लिए वक्फ की गई जमीनों का उपयोग उन्हीं कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। समुदाय के लोगों ने अध्यक्ष अफजल अब्बास से मुजफ्फरपुर आकर वक्फनामा के अनुसार मामले का समाधान करने की मांग की है।