धनबाद: मंगलवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में 8649 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 671 आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में फोकस स्कीम के तहत 4635 और बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के तहत 2469 आवेदन प्राप्त हुए।
फोकस स्कीम के तहत:
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 177, अबुआ आवास के 3011, सर्वजन पेंशन के 781, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 203, जाति प्रमाण पत्र के 209, आवासीय प्रमाण पत्र के 145, और आय प्रमाण पत्र के 109 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 60, सर्वजन पेंशन के 7, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 13, जाति प्रमाण पत्र के 37, आवासीय प्रमाण पत्र के 24, और आय प्रमाण पत्र के 13 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के तहत:
वृद्धा पेंशन के 225, विधवा पेंशन के 8, दिव्यांगजन पेंशन के 7, आयुष्मान कार्ड वितरण के 91, व्यक्तिगत वन पट्टा के 1 और 2137 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से वृद्धा पेंशन के 13, विधवा पेंशन के 3, आयुष्मान कार्ड वितरण के 5, और 4 अन्य आवेदनों का निष्पादन किया गया।
शिकायत निवारण के तहत:
शिविरों में राजस्व अभिलेखों में सुधार के 22, आय प्रमाण पत्र के 4, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के 24, मृत्यु प्रमाण पत्र के 7, आधार कार्ड में संशोधन के 144, राशन कार्ड में संशोधन के 1033 और बिजली संबंधित समस्याओं के 41 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से आधार कार्ड में संशोधन के 133, राशन कार्ड में संशोधन के 97 सहित कुल 238 शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया।
शिविरों के दौरान 254 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया, जिससे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।