Homeझारखंडधनबाद कांग्रेस कमेटी में संगठन विस्तार, पांच प्रवक्ता नियुक्त, कार्यालय प्रभारी की...

धनबाद कांग्रेस कमेटी में संगठन विस्तार, पांच प्रवक्ता नियुक्त, कार्यालय प्रभारी की भी घोषणा

धनबाद, 20 मार्च 2025 – धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान के तहत बड़ी प्रशासनिक घोषणा की है। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर महेंद्र कुमार दुबे, देवेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार पासवान, असद कलिम और मधुसूदन मोदक को जिला कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया।

इसके साथ ही मधुसूदन सिंह चौधरी को धनबाद कांग्रेस कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के प्रति निष्ठा, समर्पण और संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रियता को देखते हुए दी गई है।जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और झारखंड सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने तथा स्थानीय समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए इन प्रवक्ताओं की नियुक्ति आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं की यह टीम कांग्रेस की आवाज को बुलंद करेगी और संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

इस अवसर पर सभी नव नियुक्त प्रवक्ता, कार्यालय प्रभारी के अलावा नगर कांग्रेस अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, बंटी दास, सुरज वर्मा, सुधांशु शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version