Homeझारखंडधनबाद के जेसी मलिक रोड में 'पैशनेट कलाकार' कला केंद्र का भव्य...

धनबाद के जेसी मलिक रोड में ‘पैशनेट कलाकार’ कला केंद्र का भव्य शुभारंभबच्चों को मिलेगा नृत्य, गायन, फोटोग्राफी समेत विभिन्न कलाओं का प्रोफेशनल प्रशिक्षण

धनबाद, 5 अप्रैल 2025:धनबाद के हीरापुर स्थित जेसी मल्लिक रोड पर शनिवार को ‘पैशनेट कलाकार’ कला केंद्र का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनन्या पॉल ने एक बेहद मनमोहक भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

संस्थान की संस्थापिका ईशिका खत्री ने बताया कि यह केंद्र बच्चों और युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जहां उन्हें नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, फोटोग्राफी, अबेकस, टीचिंग, योगा, ज़ुम्बा जैसी गतिविधियों में उच्च स्तरीय व प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

ईशिका खत्री ने कहा,”हम केवल प्रशिक्षण नहीं देंगे, बल्कि बच्चों को इस काबिल बनाएंगे कि वे इन गतिविधियों में अपना करियर बना सकें। हम प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करेंगे और हर स्तर पर उन्हें प्रोफेशनल माहौल में तैयार किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version