आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया गया है।
रायपुर में अवैध तरीके से हेरोइन बेचते एक युवक गिरफ्तार हुआ है। वह शमशान घाट एरिया के पास घूम कर ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपी को नशीले हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया गया
.
5 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि सरोना के श्मशान घाट के पास एक युवक संदिग्ध तरीके से घूम रहा है। उसने अपने पास एक पॉलिथीन में हीरोइन रखा है। पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर जाकर घेर लिया। आरोपी तरुण बजाज की स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमे हेरोइन बरामद हुआ। उसके अलावा आरोपी के पास एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए है, जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया है।